हमारी प्रमुख मांगें
1.
जब तक कोई आरोप सिद्ध न हो
जाए तब तक कोई गिरफ्तारी न हो और न ही गुजरा भत्ता दिया जाये|
2.
गुजरा भत्ता की सीमा तय की
जाये तथा विवाह में पत्नी के योगदान के अनुसार गुजरा भत्ता की अलग अलग श्रेणिया तय
की जाये|
3.
जिस प्रकार 15 साल तक नौकरी करने के बाद
ही सरकार व्यक्ति को पेंशन देती है उसी प्रकार जो पत्नी पति के साथ कम से कम 15 साल तक रहे उसी को ही
सम्पति में हिस्सा दिया जाये.
4.
वैवाहिक सम्बन्धी सभी केसों
को परिवार के अन्य सदस्यों की प्रताड़ना को देखते हुए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ही
सुनवाही की जाये|
5.
पिता को बच्चे से मिलने के
अधिकारों से रोक हटाई जाये|
6.
झूठे दहेज, घरेलु हिंसा एवं
बलात्कार के केसों को रोकने के लिए औरत को भी सज़ा दी जाये व उन पर भी भारी
जुर्माने का प्रावधान किया जाये|
7.
जो लडकिय दूसरी या तीसरी
बार शादी करें, उन को किसी प्रकार का गुजरा भत्ता न दिया जाये|
No comments:
Post a Comment