Thursday, 13 June 2013

Character of Women Politicians...MLA Chandosi

अधिकांश लोग नेताओं को चरित्रहीन मानते हैं, लेकिन नेत्री भी कम नहीं होतीं। चंदौसी विधान सभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी की विधायक और दो बच्चों की माँ लक्ष्मी गौतम पर चरित्रहीनता का आरोप है, उनके पति दिलीप वाष्र्णेय का कहना है कि वह उसे छोड़ कर अपने प्रेमी के साथ रहती हैं, इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि लक्ष्मी गौतम कह रही हैं कि दिलीप उनका पति ही नहीं है, वह लिव-इन-रिलेशन में थीं, जो अब नहीं है। पति ने मौके पर प्रेमी मुकुल अग्रवाल को पकड़ लिया था, जिसे वह सपा कार्यकर्ता बता रही हैं। हद है यार कमीनेपन की, यूपीए सरकार से भी ज्यादा गिरती जा रही है आज की औरत।
बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में स्थित प्राइमरी स्कूल में दिलीप वाष्र्णेय अध्यापक हैं और इसी स्कूल में लक्ष्मी गौतम शिक्षा मित्र थीं, यहीं दोनों के बीच प्रेम हुआ और शादी के बिना ही चंदौसी में साथ रहने लगे। लक्ष्मी गौतम अनुसूचित जाति की हैं, आरक्षित सीट चंदौसी से सपा ने टिकट दे दिया, तो पति की जाति के वोट पाकर आसानी से जीत गईं और फिर पति को लाल झंडी दिखा दी, जबकि दिलीप का नाम पति के रूप में कई जगह दर्ज है और दो बच्चे भी हैं।

No comments:

Post a Comment