Wednesday, 14 November 2012

Reality of Women Empowerment...............

         समाज देश में कानूनी तौर पर नैतिक चारित्रिक पतन को बढ़ावा दे कर --- क्या बड़ी-बड़ी मंत्री पदों पर बैठीं महिलाएं देश की मेहनती, ईमानदार कर्मठ माताओं एवं बहनों की पहचान सम्मान को चोट  करके तथा बच्चों में गलत संस्कारों को बढावा दे कर परिवार-द्रोह, समाज-द्रोह राष्ट्र-द्रोह जैसे गंभीर अपराध नहीं कर रहीं हैं....????

No comments:

Post a Comment