Wednesday, 14 November 2012

Reality of Women Empowerment...........

         भारतीय परिवार दहेज कानून अन्य कानूनों के दुरूपयोग के कारण बर्बाद हो रहे हैं | एक बहू की झूठी शिकायत तो सच्ची लगती है जबकि परिवार की अन्य महिलाएं जैसे माँ, बहन, भुआ, चाची, ताई, को  झूठे केसों में जेल भेज दिया जाता है | उनकी प्रताड़ना क्यू नहीं दिखती....???? क्या उनकी मदद करना महिला आयोग महिला बाल विकास कल्याण मंत्री के कार्यक्षेत्र से बाहर है....?????

No comments:

Post a Comment